सीवान, मई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सीवान सदर व लकड़ी नबीगंज प्रखंड समेत 16 प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया। बिहार सरकार व जीविका के तत्वावधान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम अब न केवल ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दे रहा, बल्कि उन्हें जागरूक, सशक्त व नीति संवाद में भागीदार भी बना रहा है। 16 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रमों में 5,993 महिलाओं ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बहरहाल, लकड़ी नबीगंज के ख्वासपुर पंचायत स्थित महान ग्राम संगठन का कार्यक्रम मंगलवार को विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इस आयोजन की एक अहम विशेषता कम्यूनिटी को-ऑर्डिनेटर नेहा कुमारी की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने कार्यक्रम में युवतियों व अन्य प्रतिभागियों के बीच सूचना-पत्र का वितरण किया। इन पर्चियों में बिहार स...