अंबेडकर नगर, मार्च 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर विकास खंड के आजनपारा पंचायत भवन पर महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जन शिक्षण केन्द्र कुटियवा के तत्वावधान में नारी संघ की अगुवाओं व कार्यकर्ताओं को मजदूर, श्रम कल्याण एवं आवास योजना पर प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना निदेशक पुष्पा पाल ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। दोनों सरकारों के संयुक्त प्रयास से विश्व में सबसे बड़ा रोजगार के क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजागार गारंटी अधिनियम एवं राज्य सरकार के द्वारा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए बच्चों के जन्म, शिक्षा, विवाह, मृत्यु तक अनेक योजनाओं का...