कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंडक्शन मीट का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार ने किया। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने तीन दिवसीय इंडक्शन मीट के दौरान हुए सभी कार्यक्रमों का सार प्रस्तुत किया और कहा कि प्रतिभागियों को बताई गई बातों को व्यवहार में उतारना चाहिए। कहा कि महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ने से ही विकास संभव है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा प्रशिक्षुओं को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रशिक्षुओं से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए। पहले सत्र में लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला आयोजित हुई। ...