नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- पश्चिम बंगाल के रानाघाट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने महिलाओं के शराब पीने पर विवादास्पद टिप्पणी की है। लाल्टू हलदर का यह बयान शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आया। एएसपी ने कहा कि उन्हें महिलाओं को जुलूस में शराब पीते देख शर्म आती है। हलदर ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए शर्म आती है। एक जुलूस में युवा महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर शराब पीती हुई दिखीं। अगर इसे जुलूस की शान माना जाता है, तो मैं ऐसे जुलूस की निंदा करता हूं।' यह भी पढ़ें- नोट फेंककर राज ठाकरे को मारने की इच्छा बताई, रोहित आर्य जैसा 17 साल पुराना कांड पुलिस अफसर हलदर ने महिलाओं के आचरण को सामाजिक व्यवस्था से जोड़ते हुए कहा, 'पुरुषों का शरारत करना स्वाभाविक है। इसे रोकना महिलाओं का कर्तव्य है। लेकिन अब महिलाएं खुद शराब पीकर हंगामा कर रही ...