कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद पुलिस ने महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करने के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो स्क्वॉड ने गांवों में चौपाल लगाकर एवं बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर महिला सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। पुलिस टीम ने महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न सहायता के नंबरों का प्रचार-प्रसार कर पंपलेट वितरण किया। इसके अतिरिक्त एण्टी रोमियों टीम द्वारा बेवजह घूमने वाले युवकों को चेतावनी दी। महिला पुलिसकर्मियों ने संवाद स्थापित कर महिल...