मिर्जापुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता । पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की नई पहल शुरू की है। एसएसपी के निर्देश पर जिले के चार स्थानों पर एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे। ये सीसीटीवी कैमरे हाई क्वालिटी के होंगे। जो तेज रफ्तार वाहनों की नंबर प्लेट को तत्काल स्कैन करेंगे। स्कैन की गई जानकारी सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इससे अपराध करने के बाद फरार होने वाले वाहनों की पहचान आसानी से हो जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आ जाएगी। एनपीआर कैमरा अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और बाइक स्टंट करने वालों पर भी नजर रखेगा। अक्सर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वाहन से फरार हो जाते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों से भागने वाले वाहनों को पकड़ा जा सकेगा। जिले में यातायात विभाग को 15 लाख रुप...