मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मझवां, हिन्दुस्तान संवाद। महिला कल्याण विभाग की तरफ से "संकल्प" हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से इसका आयोजन हुआ। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. सीबी पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम और आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए। महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक डॉ. मंजू यादव ने कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013, सी बाक्स, महिला अधिकारों, आन्तरिक कमेटी, पाक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं, वन स्टाप सेंटर की सुविधाओं, विभिन्न टोल फ्री नम्बरों के साथ ही महिला, बालिकापरक योजनाओं की जानकारी द...