घाटशिला, अप्रैल 17 -- डुमरिया, संवाददाता। कांटाशोल पंचायत के कांटाशोल गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना के अंतर्गत बना माइक्रो इकोनोमिक जोन परिसर का निरीक्षण डीडीसी अनिकेत सचान एवं डुमरिया प्रखंड से बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू के द्वारा किया गया। इस दौरान मेज में संचालित कंप्यूटर क्लास में पढ़ रहे आदिवासी बच्चे एवं पशु सखी महिलाओं से उन्होंने इस केंद्र का सफल व्यावसायिक संचालन को लेकर जानकारी ली। इस क्रम में कलामंदिर के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 2026 तक कांटाशोल एवं धौलाबेड़ा पंचायत के 400 गरीब आदिवासी परिवार को एनटीएफपी प्रोसेसिंग में जोड़ा जायेगा। 600 किसान आदिवासी परिवार को कृषि उत्पाद एवं प्रोसेसिंग में जोड़ा जाएगा, जिनके खेती कलामंदिर के द्वारा बनाया गया चेकडैम के किनारे है। इसके अलावे आटा चक्की, तेल पे...