मधेपुरा, जुलाई 14 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। जीविका के द्वारा रहटा पंचायत में खुशहाली सिलाई केन्द्र का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस सिलाई केंद्र से अभी 150 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। सिलाई केंद्र का उदघाटन करते हुए बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि यह केंद्र जीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और स्वाबलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने बताया कि यह सिलाई केंद्र मधेपुरा में चल रहे दीदी की रसोई और सरकारी उपक्रमों में साफ सफाई के कार्य में शामिल कर्मियों का पोशाक और वर्दी इसी सिलाई केंद्र से बनवाया जाना सुनश्चिति हुआ है। कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी रीना देवी, काजल देवी, विनिता देवी, रंजू देवी, रेखा देवी, रीता देवी, संगीता देवी, नवीता कुमारी, हेमलता देवी ने बताया कि इस केंद्र के खुल जाने से ग्र...