दरभंगा, सितम्बर 13 -- बेनीपुर। बेनीपुर अंचल परिसर में शुक्रवार को सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न 8 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। भूमिहीन को बसने के लिए जमीन, बेनीपुर को सुखार ग्रस्त घोषित करने, कथित बीटी एक्ट के तहत कटे रशीद रद्द करने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंचल सचिव रामधनी झा ने कहा कि सरकार स्वयं सहायता जीविका दीदी प्रत्येक परिवार में महिला को स्वरोजगार के लिए तत्काल 50 हजार रुपये एवं 6 महीना के अंदर 5 लाख रुपये उपलब्ध करावें। इस दौरान सजनी देवी, सुमित्रा देवी, चरित्र पासवान, रामविलास सदा, राम ललित सदा, रतीलाल सदा, ठक्को सहनी, राम सकल पासवान, परवेज आलम, अमोल देवी आदि उपस्थित थी। एसडीएम के नाम ज्ञापन सीओ अश्वनी कुमार को सौंपा गया।

हिं...