पटना, नवम्बर 17 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित किया गया। कांग्रेस सहित महागठबंधन के प्रत्याशियों को एनडीए के प्रत्याशी ने नहीं हराया है, बल्कि महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये देकर वोट चोरी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता जागरूकता के नाम पर जीविका की महिलाओं को हर बूथ पर रखा गया था। ये लोग महिला मतदाताओं की कान में कुछ बोलती थीं। साथ ही हर बूथ पर मतदाताओं का मोबाइल फोन रखने के लिए जीविका की दो महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई थी। ये भी मतदाताओं को प्रभावित कर रही थीं। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके पहले सोमवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित छह विधायकों में से चार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे। नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर विधानसभा चुन...