लखनऊ, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से शुक्रवार एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका मकसद महिलाओं को उप्र ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ दिलाना है। उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी योजना, लखपति दीदी योजना व बीसी सखी इत्यादि से जोड़कर इन्हें स्वावलंबी बनाने को यह पहल की जा रही है। आगे जनसुनवाई व जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को इन योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें इससे जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। वहीं अलग से भी जागरूकता चौपालें लगाई जाएगीं। जागरूकता कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त निदेशक जनमेजय शुक्ला ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, टेक हो...