जौनपुर, सितम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। महिला सशक्तिकरण और नारी सुरक्षा के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार लखनऊ से किया। मुख्यमंत्री ने एक हजार 647 नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया और संबंधित एसओपी पुस्तकों और सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश शीर्षकित फोल्डर का विमोचन किया। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों के साथ संवाद भी हुआ। सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया गया। जिसमें राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ ध्रुव खाडिया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुर...