फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- नूंह। हरियाणा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन 26 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वितरित किए जाएंगे। सोमवार को जारी बयान में नूंह के उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह जानकारी दी। आठ श्रेणियों में दिए जाएंगे राज्य पुरस्कार नूंह के उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिलाएं 26 दिसंबर तक रेवाड़ी स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में अपने आवेदन जमा करा सकती हैं। सभी पुरस्कार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे। इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार रुपये...