आगरा, फरवरी 14 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान संस्थान में महिला अध्ययन केंद्र की ओर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में नगला बूढ़ी की महिलाओं को प्रिंटिंग का ज्ञान दिया गया। विशेषज्ञ नरेंद्र सोलंकी ने महिलाओं को कपड़ों पर ब्लॉक प्रिंटिंग, स्टेन्सिल प्रिंटिंग, सब्जियों के ब्लॉक्स बनाना और उनके द्वारा प्रिंटिंग की विधि को सिखाया। इसके अलावा, महिलाओं को फेब्रिक रंगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बंधेज की विधियों को भी सिखाया गया। कार्यशाला में भाग लेने वाली अंजू ने कहा कि वे हिम्मत नहीं हारेंगी और अपने आर्थिक स्तर को ऊंचा उठने के लिए आगे भी इसी काम को जारी रखेंगी। निदेशक प्रो. अचला गक्खर, डॉ. ममता सारस्वत, डॉ. अनुपमा गुप्ता, कनुप्रिया मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...