पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- बेरीनाग। गंगोलीहाट के जर्मालगांव में कोटगाड़ी माता एफपीओ की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एफपीओ प्रतिनिधियों ने महिला सदस्यों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन व फूलों की खेती से आजीविका बढ़ाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कहा कि इन कार्यों से महिलाएं कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। बैठक में उद्यान विभाग के सहयोग से आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में एफपीओ की ओर से महिलाओं को सब्जियों के बीज वितरित किए गए। इस दौरान महिलाओं ने एफपीओ की आरे से की जा रही इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...