दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। गोवा और यूपी के तर्ज पर ही झारखंड में भी मॉडल तरीके से महुआ शराब को तैयार कर बोतल में बंद कर लागों के लिए उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इतना ही नहीं खुले तौर पर महुआ शराब बेच रही राज्य की महिलाओं को भी इसके लिए नियम बनाकर अनुमति दी जाएगी। इसे लेकर प्रपोजल तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। उपरोक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग झारखंड सरकार के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने दुमका परिसदन में कही। कहा कि मद्य निषेध विभाग की नियमावली 2025 को लाने की तैयारी है। यह नियमावली राज्य के लोगों के लिए बेहतर नियमावली साबित होगी। राज्य के आदिवासी और मूलवासी के भावनाओं के अनुरूप इस कानून को बनाने की तैयारी की जा रही है। इसे मॉडल के रूप में बनाने का विभाग का प्रयास है। ताकि राज्य की जनता व राज्य को र...