नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली जिला साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर ठग को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है। उसके पास से मोबाइल बरामद किया है, जिसमें अश्लील वीडियो, व्हाट्सएप चैट और कई फर्जी फेसबुक अकाउंट मिले हैं। आरोपी महिलाओं से दोस्ती कर पहले भरोसा जीतता, फिर निजी तस्वीरें मंगवाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठता था। 21 सितंबर को एक महिला ने साइबर थाना में शिकायत की थी कि एक व्यक्ति ने खुद को महिला बताकर फेसबुक पर दोस्ती की। बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने निजी फोटो-वीडियो साझा करने को कहा। सामग्री हाथ लगते ही उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर...