रायबरेली, जून 11 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिलाओं को बैंक से लोन दिलाए जाने के नाम पर युवक ने ठगी की। स्वयं को ठगी का एहसास होने पर महिलाओं ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के हरबंधनपुर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव की रहने वाली स्वाती सिंह और राजवती आदि ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले युवक ने बीते मार्च माह में फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के लिए उन्हें प्रलोभन दिया। इसके बाद नगर के एक बैंक शाखा से उसने दोंनो लोगो के नाम 43 -43 हजार का लोन पास कराकर वहीं बैंक में ही उन दोनों महिलाओं से पैसा ले लिया। आरोप है कि युवक ने यह कहा कि इसके अगले महीने इसी बैंक के माध्यम से एक लाख ...