पिथौरागढ़, दिसम्बर 16 -- पिथौरागढ़। आरसेटी में बैंक सखियों को बैंकिंग के कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। उपासक एनआरएलएम के महेश पांडेय ने समूह की विशेषता, बीसी सखी के मह्त्व के बारे में बताया। कहा कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से संबधित काम बैंक सखी के माध्यम से ही प्रस्तावित हैं। बैंक सखी घर पर ही लेन-देन का काम कर सकेंगी। लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। एसबीआई बैंक प्रबंधक हिमांशु जोशी ने बैंक सखियों को लोन, जमा और बैंक के अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...