बेगुसराय, अगस्त 8 -- वीरपुर, निज संवाददाता। कांग्रेस नेत्री और पूर्व विधायक अमिता भूषण ने वीरपुर पश्चिम पंचायत में शुक्रवार को महिलाओं के बीच निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया। प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम के तहत उन्होंने यह अभियान महिलाओं में स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और जागरूकता के लिए चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड्स का निर्माण स्थानीय स्तर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा ही किया गया है। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महमहिलाओं में फैल रही कई तरह की संक्रामक बीमारियों की सबसे बड़ी वजह माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करना ही है। खास कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ यह समस्या और भी अधिक है। इस लिए गांव की गरीब महिलाओं को यह सुविधा उनके द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। म...