सासाराम, नवम्बर 18 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के बेलाढ़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर विश्व बाल दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिलाओं के बीच बेबी कीट व बेटियों के नाम पर पौधे दिये गए। बताया जाता है कि संपूर्ण प्रतिरक्षित-टीकाकृत कन्या शिशुओं के अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश पर महिला व बाल विकास निगम की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सासाराम तथा जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बेबी किट, बेटियों के नाम पर पौधारोपण के लिए पौधे व फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया गया l सभी माताओं को कन्या के जन्म पर डीएम की तरफ से बधाई संदेश-शुभकामना कार्ड दिया गया। बा...