पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। झारखण्ड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसाइटी 'पलाश' के सौजन्य से प्रखंड अंतर्गत सभी चारो संकुल संगठनों में बुधवार को एक दिवसीय बीमा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में बीमा के प्रति जागरूकता और बीमा क्लेम की प्रक्रिया को बताया जाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन पाकुड़िया क्षेत्र के संबंधित बैंकों के प्रबंधकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी गांवों से महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना काफी फायदेमंद है जो कि गरीबों के लिए सस्ते किस्तों में चलाए जा रहे हैं। इसमे दुर्घटनाओं या किसी भी बीमारी से मृत्यु पर दो लाख रुपये की राशि बीमाधारी के...