लखनऊ, जनवरी 11 -- गोमती नगर एसएनए में लेट्स गिव होप फाउंडेशन की ओर से हुआ सम्मान समारोह और कार्यशाला लखनऊ, संवाददाता। लेट्स गिव होप फाउंडेशन की ओर से 35 हुनरमंद और प्रेरक प्रोफेशनल को सक्षम भारत पुरस्कार से नवाजा गया। गोमती नगर एसएनए में सम्मान समारोह के अलावा हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों ने महिलाओं के लिए आजीविका विकास के अवसर विषय और कौशल पर विचार रखकर उन्हें प्रेरित किया। यहां कार्यक्रम मानसी शर्मा व प्रियांशी के गणेश वंदना नृत्य से शुरू हुआ। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष मौर्या ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में सक्षम स्किल सेंटर स्थापित करके मध्यम एवं निम्न वर्ग की महिलाओं और युवाओं को कौशल परख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है। जरी जरदोजी चिकनकारी विशेषज्ञ तोशानी, मेकअप आर्टिस्ट मंजरी जायसवाल, ग्राफिक व वीडियो एडिटर रितु पांडे, फोटोग्रा...