सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विकास केन्द्र सामटोली में बुधवार को महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर उम्मीदों के पंख नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिटी फॉरेस्ट गवर्नेंस रांची एवं जॉइंट विमेंस प्रोग्राम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मौके पर तानिया डिशिजा ने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक औषधियों के उपयोग और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 2.3 करोड़ किशोरियां हर वर्ष केवल मासिक धर्म से जुड़ी असुविधाओं और जागरूकता की कमी के कारण स्कूल छोड़ देती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी 71 प्रतिशत महिलाएं पारंपरिक अस्वच्छ साधनों का प्रयोग करती हैं। जिससे संक्रमण और बीमारियां फैलती हैं। प्रशिक्षण के दौरान मह...