बस्ती, अगस्त 10 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। चारा काटने की मशीन और इंजन बेचने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद पर दबंगों ने महिलाओं को पीटकर लहुलुहान किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन माह बाद पांच नामजद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गौर थानाक्षेत्र के हलुआ मंडिलवा गांव निवासी विमला देवी पत्नी रामलाल ने न्यायालय में दायर याचिका में बताया है कि मेरे पति दिल्ली रहते हैं। 27 अप्रैल को गौर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी राममिलन मेरी चारा मशीन और इंजन लेकर जाने लगे। मना करने पर सुमेसर उर्फ गुद्दुर, रीना, कन्हैया, विकास और राममिलन पीटने लगे। बीचबचाव में एक बेटी का सिर और दूसरी का हाथ तोड़ दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर परमाशंकर यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज क...