नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा। आईटीआई निठारी और दादरी की करीब 70 बालिकाओं और महिलाओं को शुक्रवार को निशुल्क ड्राइविंग कोर्स और लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति 5.0 के तहत ड्राइविंग माय ड्रीम कार्यक्रम के अंतर्गत अब मोटर ड्राइविंग स्कूल में इन्हें वाहन चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला कल्याण विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...