नई दिल्ली, जुलाई 31 -- बलिया में बांसडीह चौराहे पर बुधवार की शाम सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार माने जा रहे सीओ (बांसडीह) प्रभात कुमार को यहां से हटाकर कानपुर नगर में केन्द्रीय वस्त्र भंडार का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने सीओ प्रभात कुमार को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग की थी। इसका वीडियो भी बुधवार शाम से ही वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे है। कस्बा निवासी एक युवक की करंट से मौत होने पर पीड़ित परिवार और अन्य लोगों ने बांसडीह चौराहे पर शव रखकर बुधवार को चक्का जाम कर दिया था। शव को पुलिस द्वारा ब...