हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के बाहर आती जाती महिलाओं और युवतियों को देख अश्लील गाना छम्मक छल्लो हो, छम्मक छल्लो आजा मेरी जान, तुझे जन्नत दिखाऊंगा गाने वाले आरोपी युवक को महिला थाना की एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला थाने की एंटी रोमियो टीम रामलीला मैदान के बाहर पहुंची तो रामलीला मैदान के दरवाजे के बाहर एक युवक हाथ में सिगरेट लेकर खड़ा था। आरोपी आती जाती महिलाओं को देखकर अश्लील गाना छम्मक छल्लो हो, छम्मक छल्लो आजा मेरी जान, तुझे जन्नत दिखाऊंगा गाना गा रहा था । इससे वहां से गुजरने वाली महिलाएं व बालिकाएं असहज महसूस कर शरमा कर मुंह नीचे कर निकल रही है । इस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी हाल निवासी कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गल...