धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने की और संचालन डॉ रवि भूषण ने किया। मौके पर महिलाओं को दूध दान, नेत्रदान और रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता जया कुमार थीं। कार्यक्रम में जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं को जागरूक किया। जया कुमार ने अंगदान के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार ने नेत्रदान की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि मृतक का कॉर्निया दो लोगों की आंखों की रोशनी लौटा सकता है। उन्होंने लोगों से जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान की अपील की। शिशु रोग के विभागाध्य...