विकासनगर, सितम्बर 23 -- राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष विभाग बिरमऊ और बाल विकास परियोजना केंद्र बिरमऊ ने ग्रामीण महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हरी सब्जियां, फल, दालें और मोटे अनाज के पोषक तत्वों को समझाया और बताया कि उचित मात्रा में संतुलित आहार लेने से कुपोषण से बचा जा सकता है। आयुष विभाग की फार्मासिस्ट उपसना पंत ने पौष्टिक आहार के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से घर-आंगन में उपलब्ध हरी सब्जियों और दालों को आहार में शामिल करने का आग्रह किया। बाल विकास परियोजना के केदारावाला में भी पोषण माह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता ज्येष्ठ प्...