एटा, सितम्बर 27 -- महिला सशक्तिकरण के तहत स्वस्थ महिला सशक्त परिवार अभियान के तहत पशुपालन विभाग ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ स्वावलंबी बनाने के लिए गोदान किया। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अनूठी पहल के तहत महिलाएं दान में मिले गोवंशों का दूध पीकर स्वस्थ रहने के साथ दुग्ध व्यापार कर स्वावलंबी भी बन सकती है। गोवंशों के भरण पोषण की भी शासन स्तर से व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को पशुपालन विभाग ने 15 से 20 लीटर के बीच प्रतिदिन दूध देने वाली कई अच्छी नस्लों की एक दर्जन गाय अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्र की 12 महिलाओं को सुपुर्द की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रामबृजराम ने बताया कि स्वस्थ महिला सशक्त परिवार योजना के तहत जिले की इच्छुक महिलाओं को गोशालाओं से बेहतरीन नस्ल की दुधारू गाय बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है, जिनका दूध पीकर महिलाएं स्वंय के साथ परिव...