रामपुर, अक्टूबर 9 -- महिला थाना पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र के पीपलगांव स्थित कंपोजिट स्कूल में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक रजनी द्विवेदी ने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं व सामूहिक विवाह योजना की विस्तृत जानकारी दी। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 वुमेन पावर लाइन, 112 आपातकालीन सेवा और 181 महिला हेल्पलाइन व स्वास्थ सेवा 108 व 102 तथा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दीपा चौहान व सुबोध कुमार, अनिल कुमार, श्वेता कुमारी, राजकिशोर सैनी, ओमवीर सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...