हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक के रानीबाग में आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए आशा सहकारिता अध्यक्ष दीपा सूर्या और ग्राम प्रधान कलावती थापा की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक सहायक प्रसार कृषि व पशुपालन से चंदन सिंह ने महिलाओं को उन्नत खेती, पशुपालन, सिंचाई, जैविक व आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पॉलीहाउस से बेमौसमी सब्जी के उत्पादन के बारे में जानकारियां दी। कार्यक्रम में 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...