फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- फर्रुखाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा का भरोसा देकर हेल्पलाइन नंबर बताए गए । पुलिस की ओर से इस अभियान में पूरा जोर है। महिला पुलिस की ओर से अपने अपने थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत गतिवधियां संचालित की जा रही है। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं और बेटियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नही है। जरूरत पड़ने पर महिलाओं के लिए जारी टोल फ्री नंबर का प्रयोग किया जा सकता है। पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए साथ में है । कहीं पर किसी तरह की दिक्कत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए । घबराने की कोई जरूरत नहीं है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...