बिजनौर, अगस्त 25 -- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आई तैंतीस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत एफएलसीआरपी का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मूल्यांकन परीक्षा भी कराई गई। इसमें रानी (नूरपुर ब्लॉक) प्रथम, शिवानी (अफजलगढ़ ब्लॉक) द्वितीय और अंजू सैनी (हल्दौर ब्लॉक) तृतीय स्थान पर रहीं।सेवानिवृत्त एफएलसी ओ.पी. परमार व संस्थान निदेशक मनीष कुमार गौतम ने सभी 33 प्रतिभागी महिलाओं जिनमें पूनम, रानी, अंजू, ऋषु चौहान, पुष्पा, उपासना देवी, प्रियंका, आरती, नीरज रानी, पल्लवी, शिवानी, पूजा, सोनम शर्मा आदि शामिल रहींको प्रमाण पत्र एवं ट्रेनिंग किट वितरित किए।प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बीमा, पेंशन, बैंकिंग सेवाएं, जनधन योजना, सक्षम ऐप के उपयोग, आय-व्य...