बेगुसराय, फरवरी 8 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता।भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा शनिवार को भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से सिमरिया धाम में प्राकृतिक साबुन निर्माण के लिए गंगा प्रहरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 22 महिलाओं को प्राकृतिक साबुन निर्माण का प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया गया। चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित भारतीय वन्य जीव संस्थान जलज प्रोजेक्ट के सीनियर प्रोजेक्ट एसोशिएट स्नेहा शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान किए बगैर हानिकारक रसायन रहित साबुन का निर्माण कर समाज को आर्थिक रूप से मज़बूत करना एवं पर्यावरण को संरक्षित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य प्रशिक्षक गौरव कुमार ने एलोवेरा, चंदन, ...