विकासनगर, जनवरी 31 -- जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के केंद्र बिंदु साहिया में इन दिनों केयर इंडिया और ओएनजीसी की ओर से संयुक्त तौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। क्षेत्र की 30 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयार किया जा रहा है।क्षेत्र के पहाड़ी इलाक़ों में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं को घर के काम के साथ अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की ओर से देहरादून की और से महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केयर इंडिया देहरादून के चेयरमैन एनएस चौहान ने बताया कि सहिया क्षेत्र में कुछ माह पहले सर्वे किया गया था, जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की मांग की थी। स्थानीय महिलाओं की मांग पर ओएनजीसी और केयर इंडिया दे...