बिजनौर, अक्टूबर 3 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत परिवहन विभाग ने अच्छी पहल शुरू की है। जिसके तहत दो ड्राइविंग स्कूलों में महिलाओं को निःशुल्क व्यवासिक ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ की एआरटीओ कार्यालय में महिलाओं के लिए विशेष हेल्प काउंटर भी खोला गया है। मिशन शक्ति अभियान -5 के तहत संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक कई प्रभावी गतिविधियाँ आयोजित कीं। जिसके तहत सोशल मीडिया के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर 112 और 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। विभाग की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग के तरीके और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान 200 से अधिक महिलाए और बालिकाए लाभान्वित हुई हैं। जन...