पिथौरागढ़, अप्रैल 28 -- डीडीहाट। नारायणनगर की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एसबीआई ने 12 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। क्षेत्र के आर एन टैगोर पब्लिक स्कूल में महिलाओं को अगरबत्ती व धूप बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में स्थानीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। पूर्व ग्राम प्रधान भरत कन्याल ने बताया की प्रशिक्षण शिविर से क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार में सहायता मिलेगी। कन्याल ने कहा की शिविर का आयोजन नारायणनगर में होने से महिलाएं उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...