बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- वीरपुर, निज संवाददाता। बिहार की एक करोड़ 41 लाख महिलाओं को रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। इसे वापस नहीं लिया जाएगा। इसकी गारंटी करता हूं। ये बातें बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहीं। वह बुधवार को वीरपुर स्थित बीपीएस हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 20 लाख और महिलाओं के खाते में जल्द ही राशि जाने वाली है। उन्होंने समृद्धि और सुशासन के लिर फिर से एनडीए सरकार लाने की जरूरत बताई। कहा इस चुनाव में एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ विनाश करने वाले। नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के 1 करोड़ 90 लाख बिजली कनेक्शन वाले परिवारों में से 1 करोड़ 70 ल...