मुरादाबाद, मई 23 -- सही बदलाव तब आता है, जब महिलाएं भविष्य के टूल की मास्टर बनती है। यशोदा एआई अभियान केवल एक टेक्नोलॉजी की सीख नहीं बल्की आत्मविश्वास पैदा करने और महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा को लेकर कल के लिए तैयारी करना है। यशोदा एआई अभियान महिलाओं को डिजिटली जागरूक करेगा। ये बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने महिलाओं के डिजिटल जागरुकता पर जोर दिया। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) और फ्यूचर शिफ्ट लैब्स (एफएसएल) के संयुक्त प्रयास से डिजिटल जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षुओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विज...