प्रयागराज, अगस्त 7 -- महिलाओं को बांदा जेल में भेजने से नाराज जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने 29 जुलाई बांदा की घटना की सीबीसीआईडी जांच कराने, निर्दोष जेल में बंद महिलाओं दुधमुंही बच्ची समेत सभी को बिना शर्त रिहा करने, इस घटना की साजिशकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग उठाई। साथ ही मोरंग, बालू, गिट्टी सार्वजनिक जमीन की लूट, राजस्व तह बाजारी की गबन जैसे सवालों का मांगपत्र भेजा। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष दशानंद, अनु सिंह, उपाध्यक्ष शारदा बिंद, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...