मेरठ, जुलाई 19 -- उत्तर प्रदेश भूजल विभाग द्वारा चलाए जा रहे "भूजल सप्ताह" के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम रासना रोहटा में भूजल विभाग मेरठ एवं मेरठ सेवा समाज के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जल संरक्षण के उपायों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना रहा। भूजल विभाग के सहायक भू-भौतिकी विधि अधिकारी जफर अली ने उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई और भूजल के गिरते स्तर को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बूंद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार, मेरठ सेवा समाज से अमित मैसी, अवधेश कुमार, प्रीति, ग्राम प्रधान अमरीष त्यागी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...