गोरखपुर, जून 30 -- बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरड़ाडी गांव में बोलेरो सवार महिलाओं को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। मऊ जिले की रहने वाली महिलाएं देवरिया जा रही थीं। पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच की, निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, रविवार को बोलेरो सवार छह महिला व एक पुरुष बैरियाखास के रास्ते होते हुए पिपरड़ाडी गांव के पास रुके। वहां गाड़ी में से दो महिलाएं उतरकर गांव के बीच गली में घूमकर वापस आईं। तभी गांव वालों ने चोर समझकर पकड़ लिया। एसओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर बोलेरो में सवार छह महिलाओं व एक युवक को गांव के पास घेर कर पकड़ा था। पुलिस उन्हें लेकर थाने आई। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे मऊ जनपद के कोपागंज की रहने वाली हैं। एक शादीशुदा महिला के घर ...