सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत तहसील सदर में महिला खातेदारों को उनके घरों आदि का मालिकाना हक के कागजात यानी घरौनी और विरासत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह एवं तहसीलदार सहारनपुर जसमेंद्र सिंह के द्वारा महिला स्वावलंबन के दृष्टिगत नकल खतौनी व घरौनी का वितरण किया गया। मौके पर आठ- आठ महिलाओं को घरौनी तथा नकल खतौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...