हापुड़, सितम्बर 27 -- जिले में मिशन शक्ति 5.0 के तहत भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय(एफसीआई) में महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम-2013 के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्हें बाल अपराध, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, विशेष दत्त ग्रहण इकाई के विषय में जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सोनिया ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की संकटग्रस्त बच्चों के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सेवा है जो उन्हें आपातकालीन देखभाल और पुनर्वास सहायता प्राप्त कराती है। 0 से 18 साल तक देख देख और संरक्षण की अवश्यकता वाले बच्चें जो घर से बेघर है किसी प्राकृतिक आपदा के शिकार, बाल विवाह कानून से संघर्षरत, बाल तस्करी, एचआईवी प्रभावित, दिव्यांग, लापता या घर से भागे हुए, बाल वैश्यवृत्ति, बाल श्रम, बाल भिच्छ...