सीतामढ़ी, मई 4 -- पिपराही। प्रखंड के धनकौल तथा मीनापुर बलहा में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।धनकौल के आजाद जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन के समीप किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल शंकर पाठक तथा टीम लीडर निकहत परवीन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि कृषि विभाग द्वारा महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें गाय, बकरी, मुर्गा पालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा विभिन्न फसलों का बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाता है।कृषि यंत्रों पर मिलने वाले छूट की...