पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र शिवनगर कॉलोनी में कूड़ा प्रबंधन विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं को जानकारी दी गई। महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्र ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी ने हैंडवाशिंग के बारे में जानकारी देते हुए हाथ धोने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक प्रतिभागी ने उसका डेमो भी करकर दिखाया। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में किचन में से जो भी वेस्ट निकलता है। उसका एक जगह कुछ समय तक एकत्रित कर उसको जैविक खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। अपने आसपास के लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर संदर्भ व्यक्ति संजीव यादव समेत मह...