सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाने की मिशन शक्ति टीम ने सोमवार को क्षेत्र के महादेव गजपुर गांव में महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने मिशन शक्ति अभियान और साइबर अपराध से बचाव के विषय में जानकारी दी। थानाध्यक्ष रामदेव के नेतृत्व में टीम ने गांव में जन चौपाल लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनने का संदेश दिया गया। साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए। कहा कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...